मकान मे अचानक लगी आग से लाखो का सामान जलकर राख

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ से अर्पित चोपड़ा /लोकेंद्र चाणोदिया रिपोर्ट ।

IMG-20151213-WA0041

रविवार दोपहर में बाजना रोड स्थित मुस्तकीम वारसी ( वारसी कलेक्शन ) चूड़ी वाले के तीन मंजिला मकान में अज्ञात कारणों से भयावह आग लग गई । जिसमे प्रथम दृष्टया लाखो  रूपए का नुक्सान माना जा रहा है । खवासा ग्राम के युवाओं की मुस्तेदी और हौसले के  चलते आग पर स्थानीय प्रयासों से ही काबू पा लिया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक लाखो रूपए का नुक्सान हो चूका था।  IMG-20151213-WA0042

आग पर काबू पाए जाने के चलते आसपास के मकान सुरक्षित रहे । आग लगने के समय आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया था । मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंचा किन्तु स्थानीय युवाओं द्वारा आग पर काबू पा लेने से उसे वापिस भेज दिया गया । मौके पर पुलिस प्रशासन और स्थानीय सरपंच मुस्तैद नजर आए । आग के कारण घर में रखी चार गोदरेज अलमारी, उसमें रखा सामान, 1 फ्रिज, 2 कूलर, 3 पलंग, लगभग 50 हज़ार कीमत की चुडिया, जूते चप्पल एवं कई घरेलु सामग्री जलकर ख़ाक हो गई । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा बनाकर विवेचना शुरू की । पूरी घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.