भूगोल विषय प्रायोगिक परीक्षा 27 नवम्बर को 

May

history-clip-art-amhis_geographyझाबुआ। बीए पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय के नियमित, भूतपूर्व एवं प्राइवेट एटीकेटी विद्यार्थियों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 27 नवंबर को प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी। प्राचार्य, डाॅ एचएल अनिजवाल एवं विभागध्याक्ष भूगोल प्रो पीएस डावर ने बताया कि सभी परिक्षार्थी अपनी प्रायोगिक फाइल साथ में लाए एवं परीक्षा में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होवंे ।