भारी बारिश का अलर्ट जारी : झाबुआ-अलीराजपुर जिले में 24 घंटे में हो सकती है मूसलाधार बारिश

0

झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली पठान

मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर जारी है| बीते दो दिनों में रायसेन, विदिशा, सीधी, सतना, सिंगरोली में भारी बारिश से नदियां उफान पर है| वहीं राज्य के पश्चिमी अंचल में आने वाले आधा दर्जन जिलों में अत्यधिक वर्षा होने के साथ-साथ अन्य एक दर्जन जिलों में भी मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ और आगर-मालवा जिले में कहीं-कहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के दूसरे स्थानों की अपेक्षा अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा राजगढ़, शाजापुर, देवास, इंदौर, गुना, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, सीहोर, धार और बुरहानपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश के राजगढ़, मंदसौर, आगरमालवा और नीमच जिले में मूसलाधार बारिश होने की आशंका के चलते निचले इलाकों में पानी भरने को लेकर भारी अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह रायसेन, गुना, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर और देवास जिले में भी ज्यादा बारिश होने की आशंका के कारण अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य के उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही राजगढ़, गुना और होशंगाबाद जिले में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ भोपाल और जबलपुर संभाग के जिलों के अलावा हरदा, बैतूल, श्योपुरकला, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ, सागर और ङ्क्षडडौरी जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में काफी इंतजार के बाद कल से लेकर आज सुबह तक अच्छी बारिश हुई। यहां हुई बारिश के चलते लोगों के मुरझाये चेहरे खुल उठे। वहीं ग्वालियर जिले में भी बारिश की काफी प्रतिक्षा करने के बाद आज मामूली वर्षा हुई। यहां देर शाम तक आसमान में घने बादल छाये रहे। वहीं मुरैना जिले में भी काफी समय से वर्षा की बाट जोह रहे लोगों को हल्की वर्षा से राहत मिली। महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर जिले में कल अच्छी बारिश हुई तो आज सुबह थोड़े समय वर्षा होने के बाद आसमान में बादल बने रहे। इस अंचल के नरसिंहपुर जिले में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। बालाघाट जिले में धूप और बादलों की लुकाछिपी होती रही। छिंदवाड़ा  में शाम पांच बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही।प्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में प्रबल मानसून होने के चलते बीते 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर तथा शेष संभाग के जिलों में मानसून की सक्रियता के चलते अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.