भानू भूरिया को दोबारा “भाजयुमो ” की कमान ; इन 5 वजहो को जानिए क्यो फिर चुने गये भानू

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क 

बीजेपी की सबसे अहम राजनीतिक विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष का पद लंबे इंतजार के बाद फिर से प्रदेश इकाई ने भानू भूरिया को सोंप दिया .. इन पांच कारणों से भानू भूरिया को फिर से मिली है यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ।

1)- भानू भूरिया के बीजेपी के मोजूदा सभी गुटों ओर नेताओं से अच्छे संबंध है वे गुटबाजी का हिस्सा बनने से बचते रहे है ।

2)- विगत कुछ माह पहले भानू भूरिया ने कश्मीर के पत्थरबाजो से निपटने के लिए झाबुआ के आदिवासियों की ” गोफन बटालियन ” बनाने की मांग की अगुवाई कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था ।

3)- भानू भूरिया पढें लिखें आदिवासी युवा नेता है ओर अपने समाज को दहेज दापा के अभियान से निकालने के अभियान का हिस्सा है जबकि ज्यादातर नेता ऐसे अभियान से बचते है ।

4)- पिछले कुछ माह से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद को लेकर कुछ नाम उछले थे जिनमें खींचातानी ज्यादा थी ओर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भानू भूरिया को पसंद भी करते है ।

5)- भानू भूरिया युवा मोर्चा अध्यक्ष के रुप मे ज्यादा सफल ना भी रहे हो तो असफलता भी उनके खाते मे ना के बराबर है ।