झाबुआ। रतलाम-झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन के बाद पहली बार बुधवार 8 जुलाई को सायंकाल 4 बजे से माछलिया में भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जो 2 घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, अनोखीलाल मेहता, विनोद भंडारी, हेमंत भट्ट,उत्तम जैन, जसवंतसिंह भूरिया, गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, कमलेश दांतला, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, विजय नायर, धनसिंह बारिया उपस्थित थे। कोर कमेटी की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने की । बैठक के प्रांरभ मे स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया के महाप्रयाण के बाद निर्मित राजनैतिक परिस्थितियों पर गहन विचार विमर्ष कर दिलीपसिंह भूरिया के बताये मार्गदर्शन अनुसार पार्टी को संचालित करके भाजपा के जनाधार को पूरे संसदीय क्षेत्र में मजबूत बनाए जाने पर चर्चा की गई। जिले में भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क महा अभियान के संचालन पर भी चर्चा करके जिले के सभी भाजपा मंडलों में जनसंपर्क अभियान को तेजी से चलाये जाने की जरूरत बताते हुए सक्रिय सदस्यता के अभियान को तेज करने के बारे में भी निर्णय लिया गया। बैठक में स्व. दिलीपसिंह भूरिया के निधन पर माछलिया पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा उनकी स्मृति को चिस्थाइ बनाए रखने के लिए की गई घोषणा अनुसार कोर कमेटी ने प्रारूप बना कर भेजने के बारे में भी गहन विचार विमर्श कर निर्णय लिया। जिला भाजपा द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री की मंशानुसार स्व. भूरिया की स्मृति को चिरस्थाई बनाए जाने के लिए प्रारूप प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे। कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मंशा के अनुसार जिले में समग्र विकास एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर गरीब एव जरूरतमंद को लाभ दिलानें के लिए हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना होगा। जिले में जन संपर्क महा अभियान को तेजी से चलाया जाकर सक्रिय सदस्यता का कार्य भी जिले को पूरा करके हमे जिले को आवंटित जिम्मेदारी को पूरा करना होगा
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की