भाजपाइयों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

0

झाबुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा व जिला भाजपा द्वारा प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर जम्मू कश्मीर के उरी बॉर्डर क्षेत्र में भारतीय सेना के कैंप पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए कायराना हमले के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला स्थानीय फव्वारा चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फूंका गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है पाकिस्तान की इस हरकत का करार जवाब देना चाहिए। इस फिदायनी हमले से आहत हिन्दुस्तान की जनता चाहती है कि एक बार पाकिस्तान का नामो निशान विश्व के नक्शे से मिटा देना चाहिये। बार बार पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों का रूप धारण कर भारत की एकता, सामाजिक सदभाव को बिगाडऩे का प्रयास आतंकी हमलों से कर रही है परंतु उनके नापाक इरादे कभी भी पूरे नही होंगे। उरी में शहीद हुए जवानों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा हिन्दुस्तान का आवाम हतप्रभ है भारतीय आवाम चाहती है कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये। पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिलीप कुशवाह, ओपी राय, लक्ष्मणसिंह नायक, सावित्री मेडा, महेन्द्र तिवारी, गोपाल पंवार, जितेन्द्र पटेल, रमेश जैन, संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत, अंकुर पाठक, विनोद मेडा, राजा ठाकुर, अमित शर्मा, बच्चु भाई, जितेन्द्र पंवार, मनीष राठौर, मांगीलाल भूरिया, दिलीप किराडे, बंटी ब्रजवासी, भरत बामनिया, अम्बरीश भावसार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.