भागवत कथा मे उमड़ा जनसैलाब

May

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट
1 सर्वधर्म समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का रासस्वादन धर्मावलंबी बड़ी उत्सुकता के साथ ले रहे है। कथा के प्रसंग में कंश्वध एवं भगवान श्रीकृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए पंडित अशोकानंद जी रामायणी द्वारा सटीक एवं सरल भाषा मे ज्ञानगंगा का रसवादन किया जा रहा है।
रुकमणी-कृष्ण विवाह उत्सव
श्रीमद भागवत कथा में रुकमणी-कृष्ण विवाह के प्रसंग को बड़ी श्रद्धा के साथ प्रस्तुत किया जिसमें कथावाचक पंडित अशेकानंदजी ने इस प्रसंग केा बड़ी आत्मीयता के साथ वर्णन किया जिसमें रुकमणी-कृष्ण के विवाह पात्र बनाकर उपस्थित धर्मावलंबियों को मंत्रमुग्ध एवं साक्षत वृंदावन मेब ैठे हो ऐसा अहसास करवा दिया। वही धर्मावलंबियो ने भगवान कृष्ण के बाराती एवं रुकमणी के परिजन बनकर विवाह का अद्भूत वर्णन किया वही समस्त महिला-पुरुष ने कन्यादान कर रुकमणी-कृष्ण विवाह के साक्षी बने।