डायल -100 के चालक से शराब के नशे मे अभद्रता , दो पुलिस वाले लाइन हाजिर

May

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ पेटलावद से ” हरीश राठौड “

डायल 100 वाहन
डायल 100 वाहन

 शराब के नशे में पुलिस विभाग की 100 डायल के ड्रायव्हर से बदसुलकी करने के चक्कर में रायपुरिया थाने के दो पुलिसकर्मीयों को लाइन हाजिर किया गया है। टी आई के एल डांगी ने बताया की 15 जनवरी को पुलिस की 100 डायल सर्विस के लिए जिलेंभर में वाहन आये थे जिसके अन्तर्गत पेटलावद थाने पर प्रदत्त 100 डायल वाहन को बतौर प्रदर्शन के लिए रायपुरिया थाने पर लाया गया था जहां रात्रि में रायपुरिया थाने से एएसआई बाबूलाल नागदिया व प्रधान आरक्षक लाखनसिह भाटी को वाहन के साथ ड्यूटी पर लगाया गया था। रात्रि में प्रधान आरक्षक लाखन भाटी और उसके एक मित्र द्वारा शराब के नशें में 100 डायल के ड्रायव्हर सौरभ भूरिया के साथ अभ्रदता करते हुए उसे हटाकर खुद ड्रायव्हिंग सीट पर बैठ गये। ड्रायव्हर के मना करने के बाद भी जब दोनों ने उसकी एक ना सुनी तो उसने क्षैत्र पर भ्रमण पर निकले झाबुआ एसडीओपी एस एस परिहार को मामले की शिकायत कर दी जिस पर एसडीओपी ने मामले में जांच की और एएसआई तथा प्रधान आरक्षक की मेडिकल जांच के आदेश दिये जिसमें प्रधान आरक्षक लाखनसिह भाटी शराब का नशे में होना पाया गया। एसडीओपी परिहार ने मामले में दोषी मानते हुए उपरोक्त दोनो पुलिसकर्मीयों को झाबुआ लाइन अटैच कर दिया है। एसडीओपी के आदेश पर लाखनसिह के मित्र को भी दबोचने की कोशिश की गयी लेकिन वह भाग निकला ।