भगोरिया हाट में उमड़ी जबर्दस्त भीड़

- Advertisement -

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

17पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट- सप्ताह भर चलने वाले भगोरिये पर्व के तहत मंगलवार को पिटोल में अंतिम भगोरिये कारण पिटोल गांव मे आने वाले सभी रास्तो पर भारी संख्या मे भीड आयी। लोगो ने अन्तिम भगोरिये में झूला-चकरियों में आनन्द लिया। वही बाहर से आने वाले व्यापारियों का भी जमकर व्यापार हुआ। वही आइसक्रीम, कुल्फी, बर्फ, बेचने वालों का व्यवसाय अच्छा रहा। नाश्ते के लिए होटलों एवं पान की दुकानों पर भारी भीड़ होने से व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे थें वही माजम चाकरी भी खूब बिकी। कटलरी, श्रंृगार का सामान, कपड़े की दुकानों पर बिक्री अच्छी रही। भगोरिया पर्व पर ग्रामीण अपनी अपनी मंडली के साथ ढोल एवं मांदल के साथ आये एवं जमकर थिरके।
दोनों राजनीतिक दलों ने की शिरकत
कांग्रेस-भाजपा दोनों प्रमुख दलों के लोगों ने ढोल एवं मांदल के साथ भगोरिये में आए सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व मे उनके साथ पिटोल सरपंच काना गुंडिया, जोरावरसिंह ठाकुर, डॉ. विक्रांत भूरिया, हेमचन्द्र डामोर, धर्मेन्द्र मचार, खुना गुंडिया, नाना बडदवाल, हन्नान बोहरा, जेवियर मेडा, हेमचन्द डामोर, जितेन्द्र ठाकुर, निर्भयसिंह ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थे। वही भाजपा की ओर से विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में गैर निकाली। भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष नाच रहे थे। भाजपा कि गैर में विधायक शांतिलाल बिलवाल के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, मंडी सदस्य बहादुर हटीला, उपसंरपच एवं मंडल महामंत्री दिनेश मेवाड, दरू भूरिया, प्रतीक शाह, विनोद गाबा, जगदीश बडदवाल, महेन्द्रसिंह ठाकुर, मकना गुंडिया, चुनिया गुंडिया, बाबु गुंडिया, जोगडा संरपच, मंसूर बिलवाल, मेगजी अमलियार, मेजीया कटारा, बलवंत मेडा आदि मौजूद थे।
पुलिस रही मुस्तैद
पुलिस कप्तान संजय तिवारी के निर्देशानुसार पिटोल में एडिशनल एसपी सीमा अलावा के नेतृत्व में पूरे मेला क्षेत्र पिटोल बाजार पुलिस बल एवं आसपास गांवों के कोटवार से चुस्त दुरूस्त व्यवस्था देखी गई। पिटोल चौकी प्रभारी आशुतोष मिठास ने अपनी टीम के साथ सतत निगरानी करते रहे।