भगोरिया पर्व में ग्रामीणों का उमड़ा जनसैलाब, ढोल-मांदल-कुर्राटियों पर जमकर नाचे ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
नगर में भगोरिया हाट को लेकर आदिवासियों में जर्बदस्त उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर आसपास के गांवों से भी शनिवार को हाट बाजार में जनसैलाब उमड़ा। अपनी संस्कृती रीति रिवाजों और कला को का प्रदर्शन ग्रामीणों ने अपने ही अंदाज में किया। आनंद और मस्ती का पर्व भगोरिया की सभी ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार था और शनिवार को इंतजार खत्म हो गया। इस दौरान ढोल-मांदल की थाप पर नाचते-गाते, कुर्राटिया करते हुए, झूमते हुए ग्रामीणों ने परंपरानुसार गेर निकाली जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य चौराहे, नारेला रोड, रतलाम रोड, पेटलावद रोड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान नजर आए। बामनिया चौकी प्रभारी इंद्रपालसिंह राठौर भगोरिया हाट में शांति बनाए रखने के लिए घोड़े पर बैठकर निगरानी करते रहे। वहीं सांरगी चौकी प्रभारी हरिसिंह चुंडावत, बामनिया चौकी के प्रधान आरक्षक सीएल सोलंकी आदि पुलिस बल भी मुस्तैद नजर आए। भगोरिया हाट के मद्देनजर बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.