ब्राम्हण समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव

May
भजनों पर झूमते हुए समाजजन.
भजनों पर झूमते हुए समाजजन.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
“छम छम नाजे वीर हनुमाना, मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही” जैसे भजनों पर नाचते गाते हुए ब्राम्हण समाज ने अन्नकूट महोत्सव मनाया। ब्राम्हण समाज पेटलावद द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन रविवार को स्थानीय गायत्री मंदिर पर रखा गया, जिसमें भजनों का आयोजन भी रखा गया, जिसमें समाजजनों ने भजनों के साथ नाचते गाते हुए भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया साथ ही पूरे समाज ने प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट का शुभारंभ रविवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें भजनों के साथ साथ हनुमान चालीसा और गायत्री चालीसा का पाठ भी किया गया। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाजजनों ने मिलकर आरती का लाभ लिया.