बैंक में 59 हजार रुपए जमा करने पहुंचे दूध व्यवसायी के रुपए रहस्यमय ढंग से हुए चोरी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। बैंक में पैसा जमा करने जा रहे दूध व्यवसायी के बैग में से रेजर पत्ती से थैली काट कर 59 हजार रूपए निकाल लिए गए। व्यवसायी का कहना है बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपए चोरी हुए। दूसरी ओर बैंक के अधिकारियों का कहना है पैसे बैंक में चोरी नहीं हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूध व्यवसायी सुरेश राठौड अपनी दुकान से 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए निकला। किन्तु बैंक में जब पैसा जमा कराने का मसय आया तो थेेले में से 59 हजार रूपए गायब हो गए। सुरेश ने जब अपने थैले को देखा तो उसमें एक चीरा लगा हुआ था, जो की रेजर पत्ती से कटा हुआ लग रहा था। जिसमें से 1 हजार के 13 नोट व 500 रूपए के 92 नोट गायब हो गए। जिसकी शिकायत सुरेश राठौड ने बैंक मैनेजर को की, जिसमें कुछ सीसी टीवी कैमरों को देखा गया जिसमें कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद व्यवसायी थाने पर शिकायत करने पहुंचा। जहां व्यवसायी ने एक आवेदन दे कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
पूर्व में भी हुई घटना
बैंक आफ बड़ौदा कानवन रोड़ की शाखा में पूर्व में भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है। जिसमें एक व्यापारी के काउंटर में रखे हुए 1 लाख रूपए भी पलक छपकते ही गायब हो गए। जिसके बाद आज फिर एक व्यापारी के साथ यह घटना हुई है। जिस में सीसीटीवी कैमरे से कोई लाभ नहीं मिल पाया पूर्व में तो बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद थे और इस बार जो केमरे चालू है उनमें स्पष्ट कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। जिस कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बैंक के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं है। जिस कारण से बाहर की गतिविधि की भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बैंक आफ बड़ौदा में हमेशा भीड़ रहती है। जिस कारण व्यापारियों को काफी परेशानी आती है। जिस कारण उन्हे कई बार पैसा जमा करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.