बाल मेले मे दिया पॉलिथीन मुक्त नगर का संदेश

0

13झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर की अनमोल कोचिंग क्लास द्वारा स्थानीय भंसाली टाउनशिप प्रांगण में भव्य बाल मेले का आयोजन किया। बाल मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाने के साथ पोलीथिन मुक्त नगर हेतु संदेश भी दिया। बाल मेले में किसी भी स्टाल पर बच्चों पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक डिस्पोसल एवं प्लास्टिक चम्मचों का उपयोग नहीं किया जिसे देख नगर के पर्यावरण प्रेमियों एवं नगरवासियों ने प्रशंसा की। कोचिंग सचंालक एवं बाल मेला आयोजक मंयक पावेचा ने बताया कि नगर की नगर विकास समिति द्वारा उनसे पूर्वाग्रह किया था कि पॉलिथीन मुक्त बाल मेले का आयोजन किया जाये जिसे शिरोधार्य करते हुए पूरा बाल मेला प्लास्टिक मुक्त रखा गया एवं स्वच्छ एवं पॉलिथीन मुक्त नगर हेतु संदेश प्रेशित किया गया। बच्चों द्वारा बाल मेले में तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। मेले मे नगर के बच्चों चटकारे व्यंजनों का आनंद लिया गय। अवसर पर कोचिंग स्टाफ एवं पालक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.