किसानों को मिले शासन की योजना का लाभ : कलावती भूरिया

May

img-20161205-wa0068झाबुआ के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड की रिपोर्ट-
भारत कृषि प्रधान देश है और यहां ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर है। जिले में गरीब आदिवासियों और किसान वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्हें उन्नत बीज मिले जिससे वे उन्नत खेती कर सके। उक्त संबोधन जिला पंचायत कि अध्यश्र कलावती भूरिया ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सांई हेल्थ कार्ड स्कीम अंतर्गत कार्यकम को संबोधित करते हुए कही। आज जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि विझान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया है। कार्यकम में विशेष अतिथि रूपसिंह डामर ने कृषि को आधुनिकता पर जोर दिया। कार्यकम मे क्रषि विझान केन्द्र के वरिष्ट वैझानिक डाए आईएस तोमर उपसंचालक क्रषि जीएएस त्रिवेदी उद्यानिकी के विजयसिंह पशु चिकित्सा विभाग डॉ. तिवारी के साथ-साथ जिले के कार्यरत गैर-सरकारी संस्थाओं तथा इडो ग्लोबल के प्रमुख भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. आई तोमर ने दिया। डॉ. तोमर ने मुद्रा के गिरते स्वास्थ पर चिंता जताई। उपंसचालक त्रिवैदी ने कार्यकम की रूपरेखा तथा उद्देश्यों की जानकारी उपस्थितों को दी।