बाइक का संतुलन बिगडऩे से चालक हुआ घायल

May

पेटलावद हरीश राठौड़ की रिपोर्ट। बाइक का संतुलन बिगडऩे से बाइक सवार मार्ग से कई फीट दूर जाकर गिरने से गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार 25 वर्षीय युवक सुरेश पिता कांजी मेडा निवासी देदला पेटलावद से देदला हनुमानगढ़ मार्ग रूपगढ़ की ओर से जा रहा था तभी रास्तें में बाईक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह बाईक सहित मार्ग से निचे कई फिट दुर जा गिरा। जिसके कारण उसे गंभीर चोंट आई। संजीवनी 108 के ईएमटी दिपक कुशवाह ओर पायलट हेमेन्द के द्वारा उसे पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर अन्यत्र भेजा गया।