बस-हाइड्रा मशीन की भिड़ंत में 35 घायल
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद बदनावर स्टेट हाईवे पर कसारबर्डी के समीप एक बस और हाइड्रा फेक्चरिंग मशीन की टक्कर हो जाने से 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और 35 यात्री घायल हुए, जिसमें महिला और बच्चें भी शामिल है। 108 को एक घंटे तक बुलाया गया किन्तु समय पर नहीं पहुंच पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में 2.30 बजे के लगभग कसारबर्डी के समीप कुंदनपुर-बदनावर बस और एक हाईड्रा फेक्चरिंग मशीन की टक्कर हो गई। टक्कर में बस रोड के एक साइड में पलटी खा गई। वहीं हाईड्रा भी पलटी खा गया। हाइड्रा में ड्राइवर सहित तीन लोग दब गए थे, जिसमें ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट लगी वहीं अन्य दो लोगों को भी पांव व सिर में गंभीर चोट आई। जिन्हे पेटलावद में प्राथमिक उपचार के पश्चात इंदौर रेफर किया गया। वहीं बस में सवार यात्रीयों में से 31 यात्रीयों को सांरगी हास्पीटल में ले जाया गया और 4 यात्रियों को पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।
108 समय भी नहीं पहुंची समय पर
ग्रामीण राकेश के अनुसार दुर्घटना के 1 घंटे बाद तक केई प्रशासनीक सहायता नहीं मिल पाई। 108 के टोल फ्री नम्बर पर बार बार फोन लगाने के बाद भी कोई भी फोन रिसीव नहीं कर रहा था। बड़ी देर तक प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं लग पाया। जिसके बाद पेटलावद सूचना दी गई तब कहीं जा कर अन्य साधन मौके पर पहुंचे व घायलों को हास्पिटल तक पहुंचाया। हास्पिटल में डॉ. केडी मंडलोई, बीएमओ डॉ. उर्मिला चोयल, राजेंद्र नाईक, डॉ. विकास राठौर, फार्मासिस्ट केसी शुक्ला, कंचन काग, आरके यादव सहित अस्पताल स्टाफ ने सहयोग दिया।