बस स्टैंड पर सुविधा घर नहीं होने से यात्री तथा दुकानदार परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्राम बोरझाड़ में बस स्टैंड पर बने सुविधा घर सड़क निर्माण के कारण गहरे गड्ढे में हो जाने के कारण अनुपयोगी होने के बाद जीर्ण-शीर्ण होकर टूट गए, जिस कारण क्षेत्र में आने जाने वाले यात्री तथा आसपास स्थित लगभग एक दर्जन दुकानों के दुकानदार आदि परेशान हो रहे हैं नागरिकों ने अति शीघ्र सुविधा घर बनाने की मांग की है। हमारे संवाददाता को ग्राम बोरझाड़ निवासी तथा बस स्टैंड पर होटल आदि के व्यवसाय करने वाले कमलेश गोयल, राजेंद्र गोयल, सत्यनारायण पडियार, अमित गोयल आदि अनेक दुकानदारों तथा कई यात्रियों ने बताया कि यहां पर वर्षों पूर्व दो पेशाब घर बने हुए थे साफ-सफाई के अभाव तथा विगत वर्ष निर्मित सड़क मार्ग की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण दोनों सुविधा घर जीर्ण-शीर्ण हो गए खराब हालत तथा जीर्ण-शीर्ण होने से लोगों को लघु शंका हेतु जाने में परेशानी होती है मजबूरन लोगों को चाय पान की दुकान के पीछे जाना पड़ता है जिस कारण गंदगी तथा बदबू से परेशानी हो रही है बस स्टैंड क्षेत्र मे 1 दर्जन से अधिक दुकानदार है साथ ही यहा से यात्रा करने वाले तथा बसों से उतरने वाले यात्रियों विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन से नागरिको दुकानदारों तथा यात्रियों की मांग है कि यहां सर्व सुविधा युक्त सुविधा घर का निर्माण कराया जाए ताकि स्वच्छता बनी रह सके प्रशासन के स्वच्छता अभियान की सार्थकता फलीभूत हो सके।

बस स्टैंड पर सुविधा घर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है तथा अति शीघ्र स्वीकृति मिलने की संभावना है स्वीकृति मिलते ही सर्व सुविधा युक्त सुविधा घर बना दिया जाएगा। (सरपंच  ताराबाई कटारिया)

Leave A Reply

Your email address will not be published.