दाहोद (गुजरात) से राजेंद्र शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
दाहोद प्रेसमेन मटीपपॅस ओग्रेनाजेसशन द्वारा संचालित नारी सरंक्षण केंद्र दाहोद मे करीब डेढ़ साल से रह रही 17 साल की बालिका को संस्था के अध्यक्ष व सदस्यों की कड़ी मेहनत के बाद बालिका के परिजनों को ढूंढ निकाला, बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जिला बड़वानी के थाना पाटी के देवगढ़ गांव की रहने वाली 16 साल की बालिका दाहोद में मिली, जिसे मिली उन व्यक्तियों ने ङायल 181 पर फोन लगाया, जिसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी दाहोद के पास वो लङकी वहा तक पहुंची जब लङकी की उम्र 16 साल थी तो चाइल्ड कमेटी ने उस लङकी को प्रेसमेन मटीपपस ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालित नारी संरक्षण केंद्र दाहोद भेज दी। यह लडक़ी डेढ़ साल से इसी संस्था में रह रही थी। वही नारी संरक्षण केंद्र के अध्यक्ष सीमा बैन व स्टाफ के सभी लोग उसके माता पिता की तलाश में जुट गए थे कि यह लडक़ी कहा की है ओर उसे उसके माता-पिता तक पहुंच जाए। सीमाबेन ने उस लडक़ी का पता लगाने के लिये एक एक पहलू गौर करते हुए सभी से संपर्क में रही ओर बड़वानी जिला का पता लगते ही थाना पाटी तक संपर्क किया। जब बड़वानी जिले के पाटी की पुलिस तक ये खबर पहुची तो देवगढ़ की रहने वाली वह लडक़ी निकली। आज बड़वानी जिले के पुलिस थाना पाटी की पुलिस उस लडक़ी के माता पिता को लेकर प्रमाण के साथ दाहोद नारी संरक्षण केंद्र दाहोद गुजरात पहुंचे। नारी संरक्षण केंद्र के अध्यक्ष सीमाबेन ने संस्था की पूरी प्रक्रिया करने के बाद बड़वानी जिले की पाटी थाने की पुलिस व माता पिता को लडक़ी को सौंप दिया गया। वैसे ही लडक़ी की मां ने लडक़ी को गले लगाते ही मां की आंखे भर आई।