झाबुआ लाईव डेस्क ॥ हाईवे पर हुई दुघ॔टना मे मारे गये मसुरिया के एक युवक “रसिया भाभोर” के परिजनों एव समर्थकों ने कल रात पिटोल मे 40 हमलावरों के साथ मिलकर जमकर आपराधिक हंगामा मचाया । पहले इनके द्वारा कारोबारी जितेंद्र सिंह के कारखाने पर पथराव कर कर्मचारी से मारपीट की गई फिर उनके भाई के निवास पर हमला कर तोड़फोड़ की गई ओर दो बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुऐ ले जाने लगे । इस पर ग्रामीणो ने घेराबंदी कर बच्चों को अपहर्ताओ से मुक्त करवाया । इस घटनाक्रम के बाद आक्रोशित पिटाल वासियों ने सुबह से पिटोल बंद कर दिया ओर मोन जुलूस निकाला । समाचार लिखे जाने तक तनाव बरकरार है ओर संभावना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पिटोल लाकर हंगामा संभव है ।
पुलिस सख्ती की जरुरत–झाबुआ जिले मे दुर्घटना मे मोत के बाद जान की कीमत वसूल करने की परंपरा हिंसक हो चली है कानूनी तरीके से क्लेम हासिल बाद मे करते है पहले आरोपी पक्ष से जान की कीमत वसुलने के लिऐ इस तरह से दबाव बनाया जाता है । पिटोल मे दबाव बनाने के लिऐ बच्चो को प्रताड़ित करना शर्मनाक है पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए ।।