बगैर पंजीयन के चल रहा था क्लीनिक, एसडीएम ने किया सील

0

सुनिल खेड़े @ जोबट
नगर के मध्य क्षेत्र में एक रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन द्वारा संचालित किए जा रहे बगैर पंजीयन के छोटे अस्पताल पर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया। मजेदार बात यह है कि नगर के मध्य चल रहे इस अस्पताल की जानकारी यु तो शायद किसी के पास भी नहीं थी? किन्तु जब जानकारी मिली तो वह नाटकीय अंदाज में मिली।
नगर के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री की पूछताछ मरीज से की जा रही थी, तो उसने नजदीक के क्लीनिक पर इलाज करना बताया। तथा उसी आधार पर जब अमला वहां पहुंचा, तो यह देखकर दंग रह गया कि यह तो कोई छोटा मोटा अस्पताल ही बना डाला। तब अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जप्त की व जांच में उपयोग की जाने वाली मशीन भी जप्त की।
एसडीएम अखिल राठौर व तहसीलदार कैलाश सस्तिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर के लक्ष्मीगंज के एक 65 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद जब उस क्षेत्र को सील कर, उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही थी तो मरीज द्वारा बताया गया कि उसने 4 दिन पूर्व ही नजदीक के एक क्लीनिक पर भी इलाज करवाया था। मरीज की जानकारी के आधार पर जब स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन, का अमला मौके पर पहुंचा तो यह देख कर दंग रह गया की, क्लीनिक के नाम पर अस्पताल का रूप दे रखा है तथा चार पलंग लगाकर मरीजों का इलाज भी किया जाता है। जब अमले ने अस्पताल के पंजीयन के जानकारी मांगी तो वह नहीं मिली। साथ ही क्लीनिक पर अनेक प्रकार की जांच करने की मशीन भी पाई गई ।
तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने बताया कि जो यह क्लीनिक संचालित कर रहा है वह रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन है। तथा उसके पुत्र के पास बी.ए.एम.एस. की डिग्री पाई गई. साथ ही मशीन से जो जाँचे की जा रही थी, वह सिर्फ एम.बी.बी.एस. या एमडी के द्वारा लिखी जाने पर ही की जा सकती है। की भी जानकारी मिली। मौके पर से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां भी जप्त की गई तथा इस मिनी अस्पताल को सील कर दिया गया। इस संबंध में एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि उन्होंने बीएमओ को संबंधित के खिलाफ एफ.आई.आर. करने के निर्देश दिए हैं। जबकी बीएमओ डॉ विजय बघेल से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो पाया ।समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
इस मौके पर एसडीओपी दिलीप बिलवाल थाना प्रभारी कैलाश चौहान सीएमओ बीएल टाक आर आई पंकज चौहान हल्का पटवारी बालू सिंह डावर नगर परिषद का अमला भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था

Leave A Reply

Your email address will not be published.