बकरियों के लिए पीपल का पाला तोडऩे चढ़े बालक की करंट लगने से मौत, सरपंच ने लगाए एमपीईबी पर लापरवाही के आरोप

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर थाना अंतर्गत ग्राम सजेली सुरजी मोगजी में रहने वाले बालक अश्विन पिता पप्पू निनामा उम्र 12 वर्ष की करंट लगने की वजह से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बालक अश्विन घर से बकरियों को लेकर अपने पिता के पास कुए पर जा रहा था की रास्ते मे बकरियों के लिए पाला तोड़ने के लिए बालक पीपल के पेड़ पर चढ़ा जहाँ इस पेड़ के ऊपर से 1100 K B हाई वॉल्टेज लाइन के तार जा रहै थे जिसके कारण बालक तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद 100 डायल में पुलिस मोके पर पहुची,साथ ही घटना कि सूचना के बाद पटवारी भी मौके पर पहुचे ओर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया वही पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मृतक बालक के शव को पीएम के लिए पास ही के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।

विद्युत मण्डल पर लगाया आरोप
ग्राम के सरपंच कालिया ने बताया कि पूर्व में कई बार बिजली के तारों को लेकर बिजली विभाग वालो को शिकायत कर चुके है।  मगर  विद्युत मण्डल के कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नही दिया जबकी पुर्व में एक ऐसा हादसा हुवा था जिसके बाद बिजली विभाग ने हमारी एक न सुनी और आज फिर इस लापरवाही के चलते बालक अश्विन की मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.