फर्जी परमिशन लेटर से ट्रक में लादकर ले जा रहा था लकडिय़ां, प्रशासन की टीम ने धरदबोचा

0

शिवा रावत, उमराली
उमराली के समीप बीती रात 12.30 बजे के आसपास प्रशासन के एक दल ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी-9111 से बड़ी मात्रा में अवैध से ले जाई जा रही लकडिय़ों को बरामद किया। इस ट्रक में अवैध लकडिय़ों को तिरपाल में ढंककर ले जाया जा रहा था, तभी प्रशासन की एक टीम जिसमें तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, फ्लाइंग स्क्वॉड के आर गोले ने इसे रोका और जब जांच की तो अवैध लकडिय़ां बरामद हुई। दिलचस्प बात यह है कि ट्रक चालक की ओर से जो लकड़ी काटने का अनुमति पत्र बताया गया उस पर धार जिले के डही तहसीलदार के सील व हस्ताक्षर थे, लेकिन जब इस पत्र को वेरिफाइ किया गया तो यह पत्र फर्जी पाया गया। नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बताया कि बरामद लकड़ी को ट्रक समेत अलीराजपुर फॉरेस्ट डिपो के हैंडओवर कर दिया गया है, जहां वन विभाग का अमला बरामद लकड़ी की मात्रा का पता लगाकर अगली वैधानिक कार्रवाई करेगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.