प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को बेनामी चिठ्ठी से मिली जानकारी, जेल में निरीक्षण करने पर मिली आपत्तिजनक वस्तुएं

May

दाहोद ब्यूरो चीफ@राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद सब जेल के अंदर अवैध रूप से गैर कानूनी गतिविधी चल रही होने की जानकारी एक बेनामी आवेदन द्वारा दाहोद के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को मिलने पर उन्होने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक जज, दाहोद कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के साथ दाहोद सब जेल का अचानक निरीक्षण किया। तलाशी लेने पर दाहोद सब जेल में से कुछ आपत्तिजनक चीज वस्तु मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर एसडीपीओ दाहोद को 3 दिन में समग्र प्रकरण की जांच पूर्ण कर जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट तलब करने का आदेश देने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि दाहोद सब जेल में अवैध रूप से गैरकानूनी गतिविधि चल रही होने की जानकारी बेनामी आवेदन द्वारा प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज डीपी सोनी को मिलते ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से दाहोद डिस्ट्रीक जज गांधी,  कलेक्टर विजय खराडी तथा  पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर के साथ आज शाम सब जेल की अचानक तलाशी लेने पर जेल में से कैरम बोर्ड ताश के पत्तों की केट एवं अन्य आपत्तिजनक चीज वस्तु मिलने पर उपस्थित सभी चौक उठे। तत्पश्चात  पुलिस अधीक्षक ने दाहोद हेड क्वार्टर के एसडीपीओ को समग्र प्रकरण की जांच सौंप दी एवं पूरे प्रकरण की जांच 3 दिन में पूरी कर जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप देने के आदेश दिए तथा दोषी पाए जाने पर दोषीयो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।