प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा COVID19 वैक्सिनेशन ; बुधवार को इतने लोगों ने ली वैक्सीन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खवासा पर कोविड 19 टीकाकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। ग्रामवासियों में वेक्सीन को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। बुधवार को 90 से अधिक लोगों को वेक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को 30 मिनट तक वैक्सिनेशन सेंटर पर ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है। ग्रामीण वैक्सीन निर्माताओं को धन्यवाद देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों के मधुर और सहयोगी व्यवहार की प्रशंसा कर रहे है। बीएमओ अनिल राठौर लगातार वैक्सिनेशन की समीक्षा कर सुव्यवस्थित वैक्सिनेशन हेतु दिशा निर्देश दे रहे है। सुपरवाइजर अब्दुल सलाम शेख ने बताया कि बुधवार को 90 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ मिले और उन्हें वैक्सीन के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। डीआईओ डॉ राहुल गणावा ने बताया कि फिलहाल की गाइड लाइन के अनुसार नियमित टीकाकरण के दिन मंगलवार व शुक्रवार और शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य दिनों में वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। 60 से अधिक वर्ष की आयु वाले पहचान पत्र साथ लाकर वैक्सिनेशन करवा सकते है। वहीं 45 से 60 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे लोग जो निर्धारित 20 बीमारियों में से किसी से भी पीड़ित है वे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड एमबीबीएस या उससे ऊपर की रेंज के अधिकारी डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेकर वैक्सीन लगवा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.