thandla news
मध्य प्रदेश में 26 हजार पुलिस कर्मियो की कमी है जिनमें प्रतिवर्ष 5 हजार के मान से बीते तीन वर्षो में 15 हजार पुलिस कर्मियो की पूर्ति की जा चुकी है तथा अप्रैल माह तक 3 हजार पुलिस कर्मियो की भर्ती कर ली जाएगी। शेष 8 हजार पुलिस कर्मियो की कमी रहेगी जो 2018 तक पूरी कर ली जाएगी, उक्त बात प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गोर ने सर्किट हाउस पर पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। गृहमंत्री ने कहा की प्रदेश में आबादी डेढ़ गुना बढ़ी है। जिससे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की कमी हुई है। एक खेल आयोजन में शामील होने आए गौर ने कहा की इस वर्ष प्रदेश में नए 39 पुलिस थाने खोले गए । एक थाने के भवन पर कम से कम 50 लाख की राशी व्यय होने के साथ ही नए थाने पर पुलिस स्टाफ भी पदस्थ होता है। गृहमंत्री ने कहा की वर्तमान में प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति बदतर है। सरकार पर 1 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज है। ऐसे समय में उज्जैन में सिहंस्थ मेले का दायित्व भी सरकार को पूरा करना है। गौर ने कहा की उत्तर प्रदेश में अपराध अधिक होते है, जिससे सीमा क्षैत्र में कोबरा पुलिस फोर्स हेतु 7 हजार नए पदो पर भर्ती की जाना है। उद्योगो की सुरक्षा हेतु 1 हजार पुलिस कर्मियो की चार यूनिट बनाई गई है, जो उद्योगो को सुरक्षा देगे। उसका खर्च उद्योगपती वहन करेंगे। उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा हेतु कोबरा पुलिस फोर्स का पांच वर्ष तक व्यय केन्द्र सरकार देगी। इसके बाद राज्य सरकार को यह व्यय उठाना पड़ेगा। उन्होने कहा की प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियो की संख्या अधिक होने से व उनके स्थान पर नई नियुक्ति किए जाने से शासन पर व्यय का बड़ा भार आया है । गौर ने कहा की प्रदेश में 100 डायल योजना प्रारंभ की गई है। जिससे हर थाने पर सुविधाओ से लेस एक वाहन 24 घंटे रहेगा । झाबुआ आलिराजपुर जिले में 108 वाहन पहॅूच चुके है शेष थानो पर फरवरी माह तक वाहन प्रदान कर दिए जाऐंगें । पेटलावद ब्लास्ट कांड के बारे में गृहमंत्री गौर ने कहा की इस कांड को समाप्त नहीं समझा जाना चाहिए । इस ब्लास्ट कांड के बाद प्रदेश में कही भी अप्रिय घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक को निर्देश दिए गए है कि विस्फोटक व पटाखा फैक्ट्रियो पर समय-समय पर निरीक्षण कर सुरक्षा का ध्यान रखे ।
Trending
- डोल ग्यारस पर बड़ी खट्टाली में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भगवान चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्त
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए
- बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी
- ऐतिहासिक सम्मान : थांदला के क्रांतिकारी जैन संत आचार्य जवाहरलाल पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा
- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा
- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है
Prev Post