प्रदेश के विख्यात तीर्थस्थल फुटतालाब में मां की स्तुति में पहुंचे एसपी जैन

0

मेघनगर । आस्थाओं के साथ जब गरबे खेले जाते है तो मां की पवित्र स्तुति स्वत: ही हो जाती है और जब आयोजन प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल फुटतालाब जैसी धरा पर होता हैं तो मां की भक्ति में प्रज्जवलित दीप बिना तेल और घी के अनवरत प्रकाशमान होतें रहतें हैं । मध्यप्रदेश में सबसे चर्चित आयोजन फुटतालाब गरबा महोत्सव में दूसरे दिन ही थांदला और झाबुआ के ग्रामीण अंचलों से आस्था के हजारों वाहक पहुंचे। इस वर्ष नवरात्री के प्रांरभिक दिनों में ही फुटतालाब पर मां की प्रतिमा, मंदिर दर्शन और गरबा देखने के लिए भक्तो की उपस्थिति देखते ही बन रही है। बड़ी संख्या में दूरदराज से ग्रामीणों के साथ मातृशक्ति भी आ रही है। युवा समाजसेवी रिंकू जैन प्रतिदिन श्रद्धालुओं के आगमन और उनके बैठने की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से आदर्श रूप दे रहे हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। ग्रामीण बालिकाओं के साथ साथ ग्रामीण युवक और महिलाएं भी गरबों की पारंपरिक वेशभूषाओं में गरबा खेलने पहुंच रही हैं और मां की आराधना में लीन जनसमुदाय भक्ति और कला से साथ साथ आयोजन की हर व्यवस्था पर मंत्रमुग्ध दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन जनमानस मां की महाआरती में प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और उनके परिवार के साथ सम्मिलित होकर आस्थाओं के ज्योतिर्मय दीप जला रहा है। आयोजन के दूसरे दिन जिले के एसपी महेशचंद्र जैन विशेष रूप से आयोजन में अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, सबसे पहले उन्होने आयोजन स्थल पर विराजित मां के दर्शन कर फुटतालाब मंदिर में भी दर्शन किए। उन्होंने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पारंपरिक वेशभूषा में गरबा खेल रहे युवाओं देखकर प्रसन्नता भी व्यक्त की। आयोजन स्थल प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पर बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था देने और आयोजन में अपनी उपस्थिति देने के लिए जैन ने एसपी झाबुआ का आभार व्यक्त किया। आयोजन के दूसरे दिन ग्रामीण अंचल के स्थानीय गायक राजेश वसुनिया ने भी अपनी सुरीली आवाज में गरबों को गाकर सभी को आकर्षित किया। जैन ने उपस्थित जनसमुदाय से जिले के ग्रामीण अंचल के इस गायक का उत्साहवर्धन के अनुरोध कर अंचल के इस गायक की प्रशंसा की ।
महिलाओं और पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्थाएं
बड़ी संख्या में फुटतालाब गरबा रास देखने आ रहे महिला पुरुषों के लिए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुरेशचंद्र जैन के सुपुत्र जैकी जैन के निर्देशन में बैठने की अलग और समुचित व्यवस्था की गई। श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर नवरात्री महोत्सव समिति के सभी सदस्य प्रतिदीन आयोजन नए , श्रेष्ठ और पवित्र स्वरुप देने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे है। आयोजन में इंदौर और गुजरात के बड़ौदा के कलाकार देर रात तक अपनी प्रस्तुतियों से मां की स्तुति का भक्तिमय स्वरुप प्रस्तुत कर रहे हैं। समाजसेवी श्री जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन ने जिले, नगर और मध्यप्रदेश की मातृशक्ति से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.