पेटलावद में एडीजे कोर्ट का भव्य शुभारम्भ 31 अगस्त को

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
झाबुआ जिले की सबसे बड़ी एवं व्यावसायिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध पेटलावद तहसील स्वतंत्रता के बाद न्यायिक क्षेत्र में, भी अपना नाम स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज करवाने जा रही है। आगामी 31 अगस्त गुरूवार को पेटलावद में एडीजे कोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा हे। इस एडीजे कोर्ट को प्रारम्भ करवाने के लिए पेटलावद अभिभाषक संघ लगातार पिछले 20 वर्षा से प्रयास कर रहा है और गत 11 अगस्त को माननीय उच्च न्यायालय के द्धारा पेटलावद में लिंक एडीजे कोर्ट की स्थापना का गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। और इसी कम्र में 1 सितम्बर से पेटलावद में न्यायधीश श्री ए.एस अलावा द्धारा न्यायालय का कामकाज प्रारंभ किया जाएगा।
31 अगस्त को भव्य आयोजन
अपनी इस सबसे बडी उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए पेटलावद अभिभाषक संघ के द्वारा गुरूवार शाम को एडीजे कोर्ट का उदघाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में जिला एवम सत्र न्यायधीश आशेक कुमार तिवारी के मुख्य अतिथ्य में विधायक निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में एक वृद्ध कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विशेष न्यायधीश के सी बांगर एवं प्रथम अपर जिला सत्र न्यायधीश अशवाक अहमद खान विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही झाबुआ एवं थांदला के समस्त न्यायधीशगण व अभिभाषकगण सहित पेटलावद न्यायधीश अनिल कुमार चौहान व सूर्यपालसिंह राठौर उपस्थित रहेंगे। इस गौरवमय कार्यकम में नगर के गणमान्य नागरिकों की विशेष रूप से उपस्थित रहेगी। पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, उपाध्यक्षद्वय अनिल कुमार देवडा, निलेश सिंह कुशवाह, सचिव बलदेवसिह राठौर व समस्तकार्यकारणी सदस्य व समस्त अभिभाषक संघ पेटलावद के द्धारा इस आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।