जिले में वाहन चारी की घटनाओं में वद्वि होने पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग के दौरान पेटलावद पुलिस को बडी सफलता मिली है। मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी राकेश व्यास ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 जनवरी को पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली थी कि रतलाम रोड से एक मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति मोटर सायकल चुराने पेटलावद आ रहे है ।
इसी आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक गाडी को रूकवाकर रोहित पिता पुनमचंद राजपुत निवासी मनासा थाना कानवन , कुलदीप पितास मुकेश गौसर निवासी मनासा तथा संतोष पिता बेजु नकवाल निवासी खडी बिलोदा थाना सादलपुर को पकडा तथा उनसे पूछताछ में वाहन चोरी का होने का बताया। उन्होने यह भी कबूल किया कि तीन वाहन उन्होने दिलीप पिता अमृतलाल भाट सिलोदागारी थाना कानवन को बेची है। इसी आधार पर पुलिस ने उक्त सभी वाहनो को जब्त करते हुए चारो आरोपियो को गिरपतार किया है।