पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया व उनके साथियों पर चुनाव में वोट नहीं देने व घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
शुक्रवार शाम हिरोन पिता बालू भूरिया निवासी किशनपुरी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया उनकी साथी रमेश गुंडिया, सूर्या, ललित, नजरू, अजय, विजय, दिनेश, राजा एवं संजू सभी ने एक मत होकर घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए बाहर घसीटकर लाए व चुनाव में वोट नहीं देने की बात को लेकर लात-घुसों से जमकर मारपीट की। इसी के साथ बीच बचाव करने पहुंचे पींटू व रेखबाई के साथ भी धनसिंह बारिया गैंग ने यह कहते हुए मारपीट करते रहे उन्होंने वोट नहीं दिया है और नगर पालिका चुनाव में पराजित कर दिया है इसलिए उन्हें गांव में नहीं रहना दिया जाएगा। कोतवाली पुलिस ने फरियादी रिपोर्ट पर धनसिंह व उसके साथियों पर 452, 294, 323 506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गोरखनाथ पिता गुलनाथ की क्रास एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात होलिका दहन पर वे गए थे तभी हिरोन, पिंटू, शिवसिंह ने गांव में दो होली कैसे जला रहे की बात गाली-गलौच व झगड़ा किया। इस बात को लेकर शाम 4.30 बजे हिरोन व उसके साथी पिंटू, शिवसिंह, प्रकाश, राजू, माया, मोगली, बालू, सावन ने पहले गाली-गलौच की फिर किशनपुरी गांव में नहीं रहने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट की। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट धारा 294, 323, 506/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।