पुलिस ने संभाला मोर्चा, धूप में खड़े रहकर दे रहे दिनभर ड्यूटी, लोगों को समझा रहे महामारी से बचने के तरीके

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़,सारंगी
कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने थोड़ा सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इस दौरान पुलिस सुबह से लेकर शाम व फिर देर रात तक अपनी ड्यूटी दे रही है। इस दौरान पुलिस कर्मी स्टेट हाइवे 18 थांदला-बदनावर मार्ग पर मंगलवार को दिनभर डटे रहे तथा इस दौरान जो भी ग्रामीण या अन्य राहगीर बाइक से पहुंचकर रहे हैं, चौकी प्रभारी श्याम श्याम कुमावत के नेतृत्व पुलिस उन्हें समझा रही है कि वे मास्क पहनने तथा बाइक से कहीं भी आना-जाना नहीं करेगा। साथ ही जो व्यक्ति जबरन आने जाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें पर हल्का बल प्रयोग भी कर रही है। तथा कुछ लोगों को उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि लोग महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहे तथा आवश्यक कार्य हो तो ही घरों से निकले व मास्क, ग्लाब्स व सेनेटाइजर का प्रयोग करे तथा बार-बार हाथों को धोए तथा अपने व अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे खासकर बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने दें।वहीं कस्बे के व्यापारियों व आम नागरिकों का भी पुलिस प्रशासन को जमकर सहयोग मिल रहा है पिछले तीन दिनों से कस्बे में लॉक डाउन है और लोग घरों में दुबके बैठे है।