पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में गुजरात रेफर

0

मुकेश परमार@ अलीराजपुर
कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के गोलाम्बा में आज देर शाम तीन बदमाशों ने कट्ठीवाड़ा थाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल संतोष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया एवं फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए तीन बदमाशों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल संतोष को इलाज के लिए गुजरात के छोटाउदयपुर शहर के अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि खामडका गांव के कुलसिंह नामक युवक का बीते साल से फुलयारी गांव की एक किशोरी से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग की भनक किशोरी के परिजनों को लगने के बाद उक्त किशोरी का विवाह गुजरात के कनाड़ा गांव में कर दी गई थी। लेकिन कुलसिंह किशोरी को वहां से अपहरण कर ले आया, जिस पर उसके खिलाफ गुजरात में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और आज इसी विवाद में खामडक़ा एवं फुलयारी गांव के दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गई जिसके बाद कुलसिंह ने अपने साथियों भूरसिंह, रमला, मुकला एवं किरण के साथ मिलकर रिपोर्ट लिखाने के लिए आ रहे किशोरी के परिजनों का रास्ता रोकने की कोशिश की इस पर जब किसी ने कट्ठीवाड़ा पुलिस को सूचना दी तो कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी अपनी जीप से एवं हेड कॉन्स्टेबल संतोष एक होमगार्ड जवान के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए। थाना प्रभारी जीप से मुकला एवं भूरसिंह को पकडऩे के लिए पीछा कर रहे थे तब कुलसिंह ने अपने साथियों रमला व किरण के साथ मिलकर हेड कॉस्टेबल पर हमला कर दिया और उन पर फालिया चला दिया। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल पर हमला करने के आरोप में रमला व किरण को गिरफ्तार कर लिया है और कुलसिंह की तलाश जारी है। तीनों के खिलाफ आयपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.