पुलिस अधीक्षक ने जनसंवाद में ग्रामीणों की जाने समस्याएं

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
जिले को विकसित करने के लिए शिक्षा का स्तर बढ़ाना होगा आज भी हमारे समाजों में जो कुप्रथा हैं उन्हें समाप्त करना होगा सरकार ने जो आरक्षण दिया है महिलाओं का आरक्षण होने बाद भी पदों की पूर्ति नहीं हो पाती है इसका कारण महिलाओं अनपढ़ होना है हमें है शपथ लेनी होगी कि हम और बालिकाओं को कम से कम 18 वर्ष तक शिक्षा दिलवाएंगे उक्त उद्बोधन झाबुआ की पुलिस कप्तान महेशचंद्र जैन ने धतुरिया में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए महेश चंद्र जैन ने ग्रामवासियों को शपथ दिलवाई की हर व्यक्ति अपनी बालिका को पढ़ाएंगे पुलिस अधीक्षक जैन ने दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ दिलाते हुए कहा कोई भी ना तो दहेज देगा ना दहेज लेगा क्योंकि दहेज लेना और देना दोनों महापाप है इस अवसर पर धतुरिया में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और स्कूल छात्र छात्राएं स्टाफ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पौधारोपण सबसे ज्यादा जरूरी-
धतुरिया में कार्यक्रम करने के बाद पुलिस अधीक्षक झकनावदा का चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने झकनावदा चौकी पर जनप्रतिनिधियों पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद पुलिस अधीक्षक ने चारों ओर झकनावदा पुलिस चौकी की खाली पड़ी जमीन जमीन और चारों और पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने झकनावदा की जनता से जनसंवाद करते हुए समस्याएं पूछी जिस पर ग्रामीणों ने बोलासा घाट की बंद पड़ी पुलिस चौकी को चालू करवाने की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कल से ही पुलिस चौकी चालू करने के निर्देश दिए ग्रामीणों ने झकनावदा चौकी पर पुलिस बल बढ़ाने की मांग की ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बनाने की मांग भी की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि आप लोग आपस में चंदा एकत्रित कर शासकीय क्वार्टर हो निर्माण कराने में सहयोग करेंस इस अवसर पर एसडीओपी चौकी प्रभारी प्रकाशचंद्र साठे, प्रहलाद सिंह चुंडावत, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य दुर्गा पडियार, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, परिश्रितसिंह झकनावदा, जगपाल सिंह राठौर, पारस जैन, शांतिलाल कांसवा, पत्रकार देवेंद्र वैरागी, कांतिलाल कोटडिया, जितेंद्र राठौर, बबलु मांडोत, मोहनसिंह राव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे