परवलिया स्कूल में शीतल पंचाल रही अव्वल

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया में हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 86 फीसदी रहा जिसमे 30 छात्र प्रथम, 48 द्वितीय श्रेणी में रहे कृषि संकाय के छात्र करण मकवाना 83 फीसदी अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय छात्रा माया अमलियार ने 79 फीसदी अंक प्राप्त कर दितीय स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर कृषि संकाय के वराजू छगन रहे जिसने 75 फीसदी अंक पं्राप्त किए। इसी तरह स्कूल के प्राचार्य एनएस श्रीवास्तव ने बताया कि 10वींका परीक्षा परिणाम 65 फीसदी रहा जिसमें शीतल पंचाल ने 87 फीसदी अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया व स्कूल में अव्वल रही। दूसरे स्थान पर अन्तु हीमचन्द जिसने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए तीसरे स्थान पर विकास पाटीदार जिसने 74 फीसदी मार्क मिले। परवलिया स्कूल में परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना काफी अच्छा रहा जिसका श्रेय शाला के प्राचार्य एनएस श्रीवास्तव व वरिष्ठ शिक्षक धर्मेन्द्र जानी व स्टाफ के समस्त शिक्षकों को जाता ंैहैं, जिन्होने विशेष कक्षाएं लगाई और विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया।
अनुतीर्ण विद्यार्थी फिर दे सकते हैं परीक्षा
मध्यप्रदेश शासन द्वारा नइ योजना बनाइ गई है जिसमें अनुत्तीर्ण हुए छात्र-छात्रा ओपन बोर्ड से फिर से परीक्षा दे सकेगें इसलिए अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी परीक्षा का फिर से ऑनलाइन पर आवेदन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.