भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर
रंभापुर चौकी के अंतर्गत ग्राम काजली डूंगरी व नागनवाट के बीच पदमावती नदी में सुनील पिता हरिया गणावा निवासी छोटी पिपलखुटा उम्र 38 साल का शव रंक्त रंजित अवस्था में मिला। इसकी सूचना रंभापुर चौकी प्रभारी आरक्षक हिमचन्द्र निनामा को दी, जिसके बाद सीने आफ क्राइम की टीम के डॉ. आरएस मुझालदा, थाना मेघनगर से शैलेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया। मृतक सुनील का शव पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर लाया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर धारा 174 जाफो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को परिजन से मिली जानकारी के अनुसार सुनील का 18 से 20 साल पूर्व आंखो का ऑपरेशन होने के बाद से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसकी वजह से सुनील शराब के नशे में रहता था एवं 13 मई को सुनील शाम 6.30 बजे बाइक से बिना बताए घ्र से निकला। शाम को 7 बजे बाबा का लडक़ा अलंकार उर्फ फतिया नेे फोन पर सूचना दी कि सुनील पदमावती नदी में गिर गया है। सूचना के बाद में ओर मेरे परिजन नदी पर गए और सुनील को तलाश किया तो उसकी बाइक नदी के पुल पर खड़ी थी और सुनील पुलिया के नीचे गिरा पड़ा मिला था और उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में उसका सिर फटा हुआ और हाथ पांव में चोट के निशान थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
)