झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” विपुल एंव हितेंद्र पांचाल
यह है हत्यारिन मां ” गुड्डीबाई”
जननी यानी मां शब्द को शर्मसार करने वाली एक घटना मे आज काकनवानी पुलिस ने उमरदरा गांव की 30 साल की गुड्डीबाई को गिरफ्तार कर लिया है उसने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति दीवान के अवैध संबंधो से तंग आकर अपने चारो बच्चो की जान ली है उसने बताया कि 5 तारीख को उसने तीन बच्चो को गाव के कुंऐ मे धकेल दिया था ओर प्रियंका नाम की एक बेटी को लेकर वहां से चली गयी ओर उसके अनुसार झाबुआ के आसपास उसने कही प्रियंका को भी मौत के घाट उतार दिया ओर फरार हो गयी । लेकिन पुलिस ने कल उसे पिपलोदा से हिरासत मे लिया था आज उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया । बहरहाल गुड्डी का काकनवानी मे इलाज चल रहा है उसे दस्त लगे है ओर मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही है । इलाके के एसडीओपी एन एस रावत ने बताया कि गुड्डी ने जुर्म कबूल कर लिया है उसके ठीक होते ही प्रियंका के शव के बारे मे पता लगाएंगे ।।