पंडित नायक को कंधा देकर मुस्लिम समाज ने पेश की सद्भावना की मिसाल, इस महामारी में भी परिवार को नही होने दिया अपनो का न होने का ऐहसास  

0

सुनील खेड़े/आकाश उपाध्याय@जोबट

जोबट नगर के समस्त रहवासी वर्षो से सद्भाव व मिलनसारी का परिचय देते आये है । लेकिन इस महामारी में कुछ मुस्लिम युवाओं का ये पुनीत कार्य वाकई उनको सलाम करने लायक है ।

जोबट में रामायण प्रेमी हनुमान भक्त एंव कई भूमि पूजनो में अपना सहयोग देने वाले मिलनसार श्री कैलाशचंद्र जी नायक का आज निधन हो गया । नगर में वे ज्यादातर नायक साहब व बाबूजी के नाम से प्रख्यात थे । वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहाँ धर्म – समाज के लोग अपने घरों में बैठे हुए है वही नायक साहब की शव यात्रा को मोहल्ले के युवा मुस्लिमों ने कंधा देकर मुक्तिधाम पहुचाया । इन युवाओं ने आज धर्म के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को जोरदार तमाचा मारते हुए नगर की सद्भावना का परिचय दिया है । इन्होंने साबित कर दिया है कि आज भी जाती धर्म से पहले इंसानियत व मिलनसारी है । नगर के समाजसेवी जयंती लाल राठौड़ ने पंडित श्री नायक साहब का विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.