पंचायत की दीवार के पास बनाई जा रही पानी की टंकी ढही, डेढ़ वर्ष की बालिका की दबने से दर्दनाक मौत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कस्बे से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र सागोटा में पेयजल हेतु एक छोटी टंकी का निर्माण पंचायत भवन की दीवार से सटकर बनाई जा रही थी तकनीकी रूप तथा घटिया सामग्री से बनने के कारण वह भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दबने से एक बालिका की मौत हो गई। ग्राम पंचायत सागोटा निवासी ध्यानसिंह किकरिया ने बताया कि ग्राम में पेयजल हेतु प्रशासन की ओर से सागोटा में कुछ छोटी-छोटी पानी की टंकिया का निर्माण कराई जा रही है। इसी कड़ी में एक टंकी तड़वी फलिया में पंचायत भवन की दीवार से सटाकर बनाई गई अभी इसका कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ था कि आज बुधवार शाम 5 बजे वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे जिसमें उनकी एक 18 माह की बच्ची साक्षी पिता ध्यानसिंह भी खेल रही थी अचानक पूरी टंकी नीचे आ गिरी जिसमें यह बच्ची दब गई जिसे आसपास के लोगों तथा परिजनों ने मलबे के नीचे से निकाला मगर तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना थाने पर दी गई है जहां पर मर्ग कायम किया गया आगे विवेचना जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.