पंक्चर बना रहे ड्राइवर के साथ लूट

May

झाबुआ। तीर्थ यात्रियों से भरी बस का टायर पंक्चर होने पर टायर बदल रहे बस क्रमांक यूपी 72 टी 7888 के ड्राइवर को कुछ बदमाशों ने उज्जैन-पेटलावद मार्ग पर पत्थर मारे तथा बस के कांच फोड़ दिए और बस में रखा बैग व एक यात्री का मोबाइल लेकर भाग निकले। ड्राइवर रामदुलारे मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ इसकी रिपोर्ट पेटलावद में धारा में दर्ज करवाई पुलिस ने भादवि का मामला दर्ज कर चोरों की सर्र्चिंग शुरू कर दी।