नोटों की बारिश का मायाजाल देख अचंभित हुए झाबुआवासी

0

झाबुआ। टेंट लाईट एसोसिएशन द्वारा में मुक्तिरथ निर्माण में सहायता के लिए विश्व प्रसिद्ध जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल कार्यक्रम का आयोजन पैलेस गार्डन में किया गया। लोगों ने इस कार्यक्रम के दौरान 2 घंटे से अधिक समय तक एक ही जगह जमें रह का भरपूर आनंद लिया व जादूगर सरकार के हैरत अंगेज कर देने वाले कारनामों को देखा। इस अवसर पर नगर के विभिन्न समाज सेवियों एवं टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यें ने 3 लाख 10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। जादूगर एनसी सरकार का मायाजाल गुरूवार को रात्रि 8 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीतसिंह खनूजा थे। अध्यक्षता योगेश सोनी ने की। कार्यक्रम में फेडरेशन के चेयरमैन अशोक चोपडा, कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रवक्ता रिक्कू भटेजा, सचिव मुन्ना वर्मा, सह प्रवक्ता विनय सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे, सभी अतिथियों का स्वागत झाबुआ टेंट लाईट एसोसिएशन के नीरजसिंह राठौर, रचि जैन, अजय पंवार, रामेश्वर सोनी,अब्दूल रहीम एवं देवेन्द्र पुरी, अंकित रूनवाल ने किया।
जादूई पिंजरे में आई अचानक लड़की
8 6 जादूगर एनसी ने कार्यक्रम का प्रारंभ शिरडीवाले साई बाबा की जीवंत झांकी एवं दर्शन करवाने के साथ किया। कार्यक्रम बुक आफ मैजिक में एनसी सरकार का प्रकट होना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करने, वाटर ऑफ इंडिया, जादूर्ई पिंजरा में कबूतर को बंद करके लड़की को लाना कबूतर का गायब करना, जादुगई पंखा एवं तीन सेकंड मे ड्रेस बदल कर आना, पानी बक्से में डाने के बाद पानी की जगह पन्निया निकालने, झिगझाक मैन में एक युवक के शरीर के अलग अलग अंग दर्शाना, पृथ्वी पर चन्द्रमा का अपने आप उडऩा, मेजिक आफ चिंचपोगली में एक छोटे से बक्से से बहुत सारे बक्से निकालना, मिल्क जार में दूध भरना, अखबारी कागज के टुकड़े करने के बाद फिर से साबूत अखबार बना लेना ने काफी तालियां बटोरी वही तलवार की धार पर बालिका को लटकाने जैसे रांमांचित करने वाले जादू से सभी को आचरज हुआ। एक्स रे आई मे आंखों पर पट्टी बांध कर विभिन्न भाषा लिपियों को हुबहू लिख कर देना वही जीसी एसरकार द्वारा दूध के गिलास से फूल क्रियेट करना, छोटे बच्चें को हवा में लटकाना, सुभाषचंद्र बोस को कारागर से गायब करने का जादू ने सभी को रोमांचित किया। जीसी सरकार ने जादूगर एनसी सरकार को एक बक्से में रस्सियों ने बंद करवा कर पलक झपकते ही उनका आम जनता के बीच से पुलिस ड्रेस मे आना जैसे जादूई कारनामों के अलावा टेंट फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीतसिंह द्वारा अपनी संपत्ति जादूगर के नाम कर देना वहिमालय पर जाने की धोषणा करना, जैसे जादू ने खुब मनोरजन किया। अंतिम आइटम के रूप में हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें को एकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करने के जादू ने मन मोह लिया जादूगर सरकार ने अंत में अपने इस सन्देश एक मुसाफिर चल रहा था दिल मे ये अरमान थे, चलते चलते उसके पांव एक हड्डी के टुकडे से टकरा गये, हड्डी ने कहा ऐ मुसाफिर संभल संभल कर चल ठोकरे मत मार क्यो कि हम भी कभी इंसान थे, ने काफी तालिया बटोरी। एनसी सरकार का मायाजाल कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान एनसी सरकार, जीसी सरकार एवं उनकी टीम द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले जादूई प्रस्तुतिया देकर सभी को अंचंिभत कर मन मोह लिया। मुक्तिरथ निर्माण में अनेक समाज सेवी लोगों ने आथ आगे बढाते हुए टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ े करीब 3 लाख 10 हजार रुपये की राशि दिये जाने की घोषणा की। कल व्यापारी सघ के अध्यख नीरजसिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि जुलाई माह तक मुक्ति रथ निर्माण पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। रथ करीब 12 से 4 लाख की लागत से बनेगा। इस अवसर पर फेडरेशन आफ लाईट एवं टेंट एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा 11 हजार की नगद राशि मुक्ति रथ के लिये दी गई। मुक्ति रथ निर्माण के लिए टेंट लाइट एसो द्वारा 1 लाख 20 हजार की राशि देने की घोषणा की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.