नोटबंदी का असर ” गुजरात ले जा रहे अवैध शराब ” बीच सडक छोडकर भागे

0

झाबुआ Live के लिए ” विपुल पांचाल ” की रिपोर्ट-
झाबुआ कोतवाली पुलिस ने ” अवैध अंगेजी शराब ( बीयर ) से भरे एक लावारिस ट्रक को झाबुआ शहर के बाहरी ” किशनपुरी” इलाके से बरामद किया है । इस ट्रक क्रंमाक mp 09 hf 9540 मे 17 लाख की ” किंगफिशर & माऊंट” बियर की 1000 पेटीया भरी हुई थी । इस सबंध मे झाबुआ कोतवाली टीआई ” आर सी भास्करे” ने बताया कि ” पुलिस को आशंका है कि यह शराब से भरा ट्रक लावारिस हालत मे इसलिए शराब तस्कर छोडकर भाग गये होगें क्योकि देश मे नोटबंदी के बाद बने हालातो मे इस तरह के धंधेबाजो को कैश की असुविधा हो गयी होगी । संभवतया इसी के चलते डिलेवरी गुजरात मे घुसने के ठीक 25 किमी पहले इस ट्रक को नेशनल हाइवे पर छोडकर इसके तस्कर फरार हो गये है । टीआई ने बताया कि वे मामले की बारीकी से जांच कर रहे है ओर जांच मे प्रमूख बिंदू यही है कि शराब आखिरकार लावारिस क्यो छोडी गयी ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.