भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल
नेशनल हाईवे पर पलट गया तेल भरा टैंकर तेल लूटने की होड़ मच गई। गौरतलब है कि इस टैंकर में सरसों का कच्चा तेल अनरिफाइंड यानी खाने योग्य नहीं है फिर भी ग्रामीण इसे बर्तनों, कैनों में भरकर घर ले गए। यह हादसा बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर दोपहर 1.30 बजे हुआ जब गांधीधाम से सिहोर की ओर जा रहे टैंकर क्रमांक जीजे 12 बीडब्ल्यू 8252 के टैंकर का मुंह का धड़ा खुलने से पीछे का भाग पलटी रोड पर खा गया ,जिससे उसमें रखा भरा 36000 हजार लीटर सरसों का कच्चा तेल रोड से नीचे धूल कर एक छोटे तालाब की शक्ल में तब्दील हो गया जिसे लूटने के लिए पांच का नाका और आसपास के गांव के ग्रामीणों में होड़ मच गई। वहीं इस दुर्घटना के पश्चात टैंकर ड्राइवर आगे की बॉडी को स्टार्ट कर ड्राइर तोगाराम पिता गंगाराम भाग निकला।
)