नवापाड़ा में एसडीएम के साथ पहुंचा स्वास्थ अमला, 100 फीट का होगा कंटेंटमेंट झोन, 17 लोगों की हुई सेम्पलिंग

0

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया

गई रात बामनिया के समीपस्थ गांव नवापाड़ा (मुलथनिया) की बुजुर्ग 58 वर्षीय महिला जिनके द्वारा रतलाम जिला चिकित्सालय में अपना पता अमरगढ़ रोड बामनिया लिखाया था जो कि कोरोना पाजेटिव पाई गई थी।आज स्वास्थ विभाग अमला एवं एसडीएम एलएन गर्ग नवापाड़ा पहुँचे, जिसमें सम्बंधित महिला का मकान सहित कुल लगभग 100 फिट का एरिया कंटेंटमेंट झोन बनाया गया ।उक्त महिला को बामनिया स्वास्थ केंद्र से रतलाम रेफर किया गया था। महिला पूर्व में दाहोद गुजरात के निजी अस्पताल में इलाज करवा के आई थी ! सम्भावनाये जताई जा रही है कि उक्त महिला वही से संक्रमित हो कर आई।

17 लोगो की हुई सेम्पलिंग
बुजुर्ग महिला के पाजेटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा महिला के परिवार से 15 लोगो के सेम्पल लिए गए। साथ ही बामनिया स्वास्थ विभाग से एहतियात के तौर पर दो लोगो की सेम्पलिंग की गई। स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने अपने आप को होम कोरोनटाइन कर लिया । सेम्पलिंग टेक्नीशियन निश्चल मसीह द्वारा की गई ।

यह पहुँचे नवापाड़ा
महिला के पोजेटिव निकलने के बाद मौके पर एसडीएम एलएन गर्ग तहसीलदार जितेंद्र अलावा, बीएमओ एमएल चोपड़ा, फील्ड सुपरवाइजर प्रवीण गोड़, पटवारी यशवंत चौहान, ए एन एम रामेश्वरी गेहलोत, एम पी डब्ल्यू जगदीश चन्द्र नायक आदि पहुँचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.