नवरात्रि-मुहर्रम पर रुट को लेकर अड़े दोनों समुदाय

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
आने वाले नवरात्रि-मुर्हरम के एक साथ होने के चलते प्रशासन पेशोपेश में नजर आया। राणापुर थान परे अपर कलेक्टर दिलीप कापसे एवं एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम अशफाक अली, एसडीओपी बीएस परिहार, तहसीलदार पीडी तमखानिया, थाना प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में हिंदू-मुस्लिम समाज तथा गरबा पांडालों के संयोजकों को बुलवाया गया। बैठक में दोनों ही पक्षों के बीच रुट को लेकर तनातनी नजर आई। साथ ही मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष द्वारा प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बैठक में गरबा मंडलों द्वारा अपना पक्ष रखा गया जिसमें उनके द्वारा मुहर्रम का पांडाल में से होकर गुजरना अशुभ होना बताया। क्योंकि महुर्रम का आयोजन शोक का आयोजन हैं जिसके चलते शुभ कार्य में अशुभ कार्य नहीं होते है। वही मुस्लिम कमेटी द्वारा अपने तय मार्ग से जुलूस निकालने पर अड़े रहे। दोनो पक्षों में अतं तक सहमति नहीं बनी और बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.