नवजात ” राखी ” को मात्र 22 मिनट मे मिल गया ” आधार पंजीयन “

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिऐ ” खवासा” से ” अर्पित चोपड़ा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

नवजात राखी जिसे मिला आधार
नवजात राखी जिसे मिला आधार

26 अप्रैल को झाबुआ जिले में थान्दला ब्लॉक के खवासा सेक्टर के ग्राम मकोडिया के एक नवजात बालक का जन्म के मात्र 1घंटे 40 मिनट में आधार पंजीयन का रिकार्ड इसी सेक्टर के ग्राम रतनाली की 29 अप्रैल की नवजात बालिका “राखी” ने तोड़ दिया और जन्म के मात्र 22 वें मिनट में आधार पंजीयन करवाने का गौरव हासिल कर लिया । इतनी कम समयावधि में आधार पंजीयन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा की टीम व् खवासा आधार केंद्र के संयुक्त प्रयासों और तत्परता से संभव हो सका । खवासा के आधार केंद्र संचालक हेमंत चोपड़ा ने बताया कि अस्पताल से उन्हें 7 बज कर48 मिनट पर एएनएम आशा कटारा से डिलेवरी की सुचना मिली और वे तुरंत अस्पताल पहुँच गए व चाइल्ड आधार की पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी, 3 से 4 मिनट में सारी प्रोसेस पूरी कर राखी पिता गुड्डू मईड़ा का इनरोलमेंट 08 बजकर 02 मिनिट और 01 सेकण्ड पर कर दिया गया । जिसका इनरोलमेंट नं 1277/25038/00580 है ।जन्म के बाइसवें मिनट में उसे आधार पंजीयन मिल गया ।