नगरीय निकाय चुनावों में अभ्यर्थी ऑनलाइन भरेंगे नाम-निर्देशन

0

झाबुआ-मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त आर परशुराम ने इंदौर संभाग के नगरीय निकायों के जून माह में होने वाले आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के सतत पुननिरीक्षण कार्य की प्रगति की जिलावार समीक्षा के दौरान कहां कि निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण गंभीरता व परिपूर्णता के साथ व्यवस्थित तरीके से की जायें। निर्वाचन कार्यों में कहीं भी कोई त्रुटि की गुंजाइश नहीं रहना चाहिए। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नाम निर्देशन-पत्र भरने की प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनावों में अभ्यर्थी अब अपना नाम निर्देशन-पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में फेसिलेटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। मतदाता सूचियां त्रुटिरहित तथा शुद्ध हों, मतदाता सूची में किसी भी मतदाता के नाम का दोहराव न हो। वहीं जो मतदाता पात्र हैं उनके नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जोडे जाए। शेष गतिविधियां आयोजित कर महिला मतदाताओं के नाम जोडऩे पर विशेष ध्यान दिया जाए, नामावली में लिंगानुपात के मान से महिला मतदाताओं के नाम शामिल हो। मतदान केन्द्रों का संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व एसडीओपी मौके पर जाकर सत्यापन करें तथा संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र भिजवाए। मतदान केन्द्र बनाने के लिये नवीन भवनों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.