धूमधाम से मनाया डोल ग्यारस पर्व, जुटे हज़ारों भक्त

May

कार्यक्रम में मौजूद रहे सांसद कांतिलाल भूरिया,

अलीराजपुर  लाइव के लिए 
बड़ी खट्टाली से  विजय मालवी की रिपोर्ट
चारभुजा धाम खट्टाली में आयोजित होने वाले डोल ग्यारस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस महाआयोजन का शुभारंभ प्रातः मंगला आरती 5,30 बजे से हुआ।आरती पश्च्यात प्रभात फेरी पूरे नगर में निकली गई जिसमें मधुर स्वरों में भजन कीर्तन करते हुए पुनः चारभुजा मंदिर प्रांगण पहुंचे। वही भगवान की श्रृंगार आरती में भगवान चारभुजा नाथ को चांदी की पोशाक पहनाई गई जो कि आगाल परिवार आम्बुआ वालो की ओर से थी आरती के बाद होता है इस विशेष आयोजन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन। यहाँ विशेष बात यह है कि यहां मिलने वाला (मठडी, सागर, लड्डू) का प्रसाद जो कि राजस्थान सांवरिया सेठ के मशहूर कारीगरों द्वारा तैयार किया गया श्रद्धालु मंदिर में दर्शन उपरांत सशुल्क प्राप्त करते है । करीब 11.30 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम जो कि करीब 11 बंदूको की सलामी देकर होता है जिसे हर कोई देखकर अभिभूत होता है । पर्व को लेकर ग्राम के सभी समाज में उत्साह देखा गया। ध्वजारोहण के बाद होती है राजभोग आरती जिसमे भगवान को छप्पन भोग की प्रसादी भोग स्वरूप चढ़ाई गई। राजभोग आरती में भगवान श्री चारभुजा नाथ जी का रूप जीवन्त स्वरूप में देखा गया।इस एक दिवसीय डोल ग्यारस के मेले में झाबुआ, धार, इंदौर ,अलीराजपुर, खरगोन,छोटा उदयपुर ,वडोदरा गुजरात के विभिन्न श्रद्धालु विशेष रूप से पहुंचते है। उक्त आयोजन में क्षेत्र के वनवासी भाई भी बड़ी संख्या में शरीक होते हैं। इस पूरे दिन का विशेष आकर्षण चल समारोह रहा। जिसमें हाथी, घोड़े ,बग्गी आदि के साथ चल समारोह का अपना अलग महत्व होता है । एक ओर रंग बिरंगी गुलाल, फूलो ओर प्रभु के रंग की होली हर कोई अपनी भक्ति को प्रभु के श्रीचरणों में होता हुआ अपने आप को धन्य करता नजर आया। ग्राम में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माहेश्वरी समाज ,जैन समाज, राठौड़ समाज, ब्राह्मण समाज, सेन समाज एवं प्रजापत समाज,,कर्मचारी वर्ग, सहित समस्त समाज जन काफी सक्रिय रहे। उक्त आयोजन में जोबट, अलीराजपुर, नानपुर, छोटा उदयपुर से पैदल श्रद्धालु बड़ी संख्या में पैदल आये जिनका स्वागत चारभुजा महोत्सव समिति व हरि सत्संग समिति द्वारा किया गया।हरि सत्संग समिति द्वारा किया गया समिति द्वारा जगह-जगह टी स्टाल व पानी की व्यवस्था की गई डोल ग्यारस पर्व पर रहने वाले जन सैलाब को देखते हुए समिति द्वारा ड्रोन कैमरे की निगरानी में सुरक्षा रखी गई विमान से चारभुजा मंदिर एवं चल समारोह में पुष्प वर्षा की गई। उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन, जोबट एसडीएम साकेत मालवीय ,जोबट एसडीओपी एम एल पुरोहित, जोबट क्षेत्र के विधायक माधुसिंह डावर, अलीराजपुर के विधायक नागर सिंह चौहान, सांसद कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कॉमेटी उपाध्यक्ष सुलोचना रावत, विशाल रावत सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महेश पटेल , मुकेश पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान , नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, मकु परवाल , जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान ,सरपंच पति भारतसिंग एवम अलीराजपुर नरसिंह मंदिर के वेंकट स्वामी जी भी उपस्थित हुए वही प्रशानिक व राजनीतिक हस्तियो ने भगवान श्रीचारभुजानाथजी के दर्शन किये।
कार्यक्रम की झलकियां
(1) मानव रहित विमान आकर्षक का केंद्र रहा
(२) समिति द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई
(3) बड़ी संख्या में वनवासी भाई उपस्थित रहे
(4) कार्यक्रम में हाथी, घोड़ा, पालकी,डीजे,बैंडबाजे आकर्षक का केंद्र बने
(५) जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया
(6) “कौन हमारे साथ है चारभुजा नाथ हैं “जयकारों से गूंजा