धर्मांतरण के विरोध मे उतरी विश्व हिंदू परिषद् ; ज्ञापन सोंपकर कारवाई की मांग

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

आदिवासी बहुल झाबुआ जिले मे बढती धर्मांतरण की गतिविधियों ओर उसके सबुत सामने आने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद् आक्रमक हुईं है आज विश्व हिंदू परिषद् ने झाबुआ मे कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सोंपकर कारवाई की मांग की । ज्ञापन मे कहा गया है कि सबसे पहले यह कानून बनाया जाये कि धर्मांतरण करने वालों को आदिवासी कोटे से आरक्षण ना दिया जा सके साथ ही अवैध पूजा स्थलों पर भी कारवाई हो जो अवैधानिक तरीके से बने है । विश्व हिंदू परिषद् ने रतलाम ओर इंदोर मे पकडे गये आदिवासी बच्चो को भ्रमित करने वाले कथित सेवकों ओर उनके पीछे के मास्टर माइंड लोगों की पहचान कर कारवाई की मांग की । इस अवसर पर खुमसिंह महाराज ; निखिल पंड्या ; अंतिम शर्मा ; सुनिल भट्ट ; के एल शाह ; सुनिल शर्मा एंव लक्की चोहान आदि दर्जनो कार्यकर्ता मोजूद थे ।