पेटलावद से हरीश राठोड की रिपोर्ट ॥ स्थानीय आदिवासी समाज की रीति रिवाज कई बार बारातियों पर भारी पड जाती है ऐसा ही हुआ झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील मे जहाँ दुल्हन ब्याहने पेटलावद के रामपुरा से रायपुरिया के बनी गांव पहुँचे दुल्हे किशन को बारात के साथ अघोषित रुप से इसलिए बंधक बनना पड़ा क्योकि दुल्हा पक्ष तय वधू मूल्य ओर चांदी लेकर नही पहुँचा था नतीजा रविवार शाम को बनी गांव पहुँची इस बारात का कोई अतिथि सत्कार नही हुआ ओर ना ही पांडाल मे उन्हें ठहरने दिया गया । दुर एक खेत मे बारात रुकने को मजबूर हुई ओर आनन फानन मे सोमवार को दुल्हे का पिता वापस अपने गांव आया ओर अपनो दो बीघा जमीन गिरवी रखनी पड़ी ओर फिर 500 ग्राम चांदी ओर तय रकम लेकर जब लडके का पिता दुल्हन के घर पहुँचा तब जाकर शादी की रस्में हुई ओर मंगलवार देर शाम को लडकी की विदा की गई । इस तरह समय पर वधू मूल्य ना चुका पाने के चलते बारात ओर दूल्हे को 30 घंटे से अधिक वक्त दुल्हन के गांव मे खेत पर बिना अतिथि सत्कार के गुजारना पडा ओर उसका जो खर्चा आया वह भी दुल्हें पक्ष को वहन करा..बहरहाल अंत भला तो सब भला कि तर्ज पर दुल्हा किशन अपनी दुल्हन जानकी को पाकर खुश है भले ही खेत गिरवी रखना पडा ।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर