दुर्घटना में मौत के बाद परिजन अड़े रुपयों की मांग पर, 16 घंटे बाद राजी हुए पोस्टमार्टम को

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मजदूर महिला की मौत दुर्घटना में हुई किन्तु परिजन अड़े हुए है पैसों की मांग को लेकर मृत्यु के 16 घंटे बाद कराया पोस्टमार्टम पुलिस ने कायमी की निरंजन के खिलाफ, परिवार वालों का कहना है रामचंद्र दोषी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरिया की पुंजली पति सुरतान चौहान को रायपुरिया के रामलाल पाटीदार और निरंजन पाटीदार ग्राम देहंडी में मजदूरी के लिए ले जाते थे। रविवार की रात्रि में तीनों बाइक से वापस आ रहे थे तभी रायपुरिया पेटलावद मार्ग के मध्य दुर्घटना में पुंजली के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे पेटलावद अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पुंजली गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रैफर किया, जहां हॉस्पिटल में पहुंचने पर उसे डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया गया।
शव का नहीं करवाया पोस्टमार्टम-
इंदौर से शव ले कर पेटलावद पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम परिजनों ने नहीं होने दिया परिजनों का कहना था कि जब तक कुछ निर्णय नहीं होता है तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा और शव को पेटलावद अस्पताल में ही रख दिया। पुलिस के समझाने के बाद सोमवार को दोपहर 3 बजे परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि हम शव आरोपी के घर ले जा कर रखेंगे।
वही पुलिस ने निरंजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसमें धारा 279, 337 और 304 ए में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस पर भी परिजनों को आपत्ति है, उनका कहना है कि मामला रामलाल पाटीदार निवासी रायपुरिया के खिलाफ दर्ज किया जाए। क्योंकि वहीं महिला को मजदूरी पर ले गया था। मृत महिला के पति ने अपने आवेदन में भी रामलाल पाटीदार को दोषी बताते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। वही सुरतान का कहना है कि रामलाल ने कोई अनहोनी घटना की है, जिसकी मेडिकल जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएं।
जिम्मेदार बोल-
 गाड़ी निरंजन चला रहा था। इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रामलाल भी गाड़ी पर ही बैठा था, उसको भी शामिल किया गया है।
– लोकेंद्रसिंह ठाकुर, टीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.