दिल्ली में 25 अक्टूबर को आयोजित होगा विशाल जनजातीय महोत्सव

0

अजजा वर्ग के लोगों से सहभागी होने की अपील
झाबुआ। प्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने जनकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर के जनजातीय वर्ग का एक विशाल जनजातीय महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 अक्तुबर को सायं 4 बजे इन्दिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में देशभर के जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों को संबोधित किया जाएगा। डामर के अनृुसार 25 से 28 अक्टूबर तक चलते वाले विशाल जनजातीय महोत्सव में प्रदर्शनी, सेमीनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा पेसा कानून पर भी वृहद चर्चा की जाएगी तथा वन अधिकार अधिनियम आदि पर विचार विमर्श होगा। डामोर ने यह भी बताया कि झाबुआ जिले से भी बडी संख्या में सभी जनजाति वर्ग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा, जिले के सभी विधायक, जिला पंचायत के प्रतिनिधियोंं, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों एवं पार्षदों, जन पद पंचायत के सभी सदस्यों, सभी सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं संचालकों, जिला सहकारी बेंक के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, सभी जनजातिय वर्ग के पार्टी पदाधिकारियों को इस महाउत्सव में शामील होने की अपील की गई है । भारत सरकार द्वारा उक्त जनजातीय महोत्सव में सहभागी होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रेलवे टिकट कंसेक्शन का लाभ भी दिया जाएगा। कल्याणसिंह ने सभी से आग्रह किया है कि वे 24 अक्टूबर को अनिवार्य रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में सहभागी होवें तथा भारत सरकार की योजनाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.